नरकटियागंज

पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने किया क्षेत्र का भ्रमण

पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने किया क्षेत्र का भ्रमण

न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से डी एन शुक्ला की रिपोर्ट:-

पश्चिमी चंपारण साठी नरकटियागंज के पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने क्षेत्र का भ्रमण किया साठी के कटहरी सेमरी तथा अन्य गांव का भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना पूर्व विधायक को देखकर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी की लहर उठी वहीं क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि हम लोग आपको नरकटियागंज के विधायक के रुप में देखना चाहते हैं चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के बारे में पूछे जाने पर पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि हम पहले से ही हम एनडीए में है और एनडीए में ही रहेंगे तथा उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार महिला सशक्तिकरण से लेकर विकास की गति भी तेजी से बढ़ रही है आगे क्षेत्र की जनता को तय करना है वहीं पूर्व विधायक देखकर समर्थकों ने जोर-जोर से रश्मि वर्मा जिंदाबाद के खूब नारे लगाए तथा क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हम लोगों को आपकी आवश्यकता है और आपको विधायक बनने के बाद हैं नरकटियागंज विधानसभा का क्षेत्र का विकास संभव है हालांकि पूर्व विधायक के क्षेत्र भ्रमण के बाद लोगों में गुप्त गु चालू हो गई लोगों का कहना है कि एनडीए का प्रबल दावेदार पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ही है इसका जीता जागता उदाहरण पूर्व के निर्दलीय में मिले मतदान की संख्या है#न्यूज नाइन टाइम्स
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button