पूर्व की सरकार में गरीबी दुर करने की बात की गई, परन्तु गरीब ही मिट गये — पूर्व सांसद जनक चमार ।

पूर्व की सरकार में गरीबी दुर करने की बात की गई, परन्तु गरीब ही मिट गये — पूर्व सांसद जनक चमार ।
न्यूज़ 9 टाईम्स :बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
गरीबों की सरकारी योजनाओं का लाभ का रुपया बिचौलिया के हाथ में नहीं जाता है। सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है ।बगहा विधानसभा में 160, सड़क व पुल के निर्माण सहित तमाम विकास के कार्य बगहा विधायक राघव शरण पांडेय के द्वारा किया गया है। बिहार में कही भी इतना कार्य विधायक के द्वारा नहीं किया गया है। भाजपा के उम्मीदवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज के भाजपा के पूर्व सांसद तथा मुख्य अतिथि जनक चमार ने लोगों से जिताने का जोरदार आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वर्ष उम्र पुरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की बगहा नगर ईकाई ने बगहा नगर परिषद के वार्ड नवम्बर 4 स्थित हरिजन टोली में जनसंवाद कार्यक्रम के क्रम में पूर्व सांसद जनक चमार ने कही। कहा के भारत जैसे विशाल देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों का बेटा है। गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है।इसलिए अपने छ:साल के शासनकाल में गरीबों के भलाई के लिए कई योजनायें लागू करने के देश का खजाना खोल दिया। पूर्व की सरकार में केवल गरीबी दुर करने की बात की गई। गरीबी दुर नहीं की गई।गरीबों की सफाया कर दी गयी। विश्वपटल पर ‘भारतवर्ष’ के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले जननायक, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं हैं। व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। बगहा में प्रेस कांफ्रेंस दौरान कहा कि देश में रामलाल का मंदिर बनना लोगों को सपना लग रहा था। सपना को साकार यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने किया। देश में विधान और एक ध्वज होने का भी लोगों का सपना कश्मीर में पूरा किया। पत्रकारों ने बगहा रेलवे ढाला पर पर विगत लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने आरओबी का शिलान्यास करने के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने ,बगहा को राजस्व जिला बनाने के संदर्भ में बगहा विधायक श्री पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री से बगहा को जिला बनाने की मांग करता रहा हूं और आश्वासन भी मिला है की बिहार में अगर कोई जिला बना तो वह पहला जिला बगहा होगा। आरओबी के सन्दर्भ में कहा कि कोई तकनीकि गड़बड़ी है,तभी काम रूका है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामसिंह,विधानसभा प्रभारी सूरज सिंह,महामंत्री भूपेन्द्र नाथ तिवारी,बगहा भाजपा विधायक राघवशरण पांडे ,बगहा नगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह,,रितु जयसवाल,अचिन्तय, लल्ला, सतीश वर्मा, विजय साहू , कामेश्वर तिवारी , प्रमोद श्रीवास्तव सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा तमाम लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता भाजपा मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह का सराहनीय सहयोग देखा गया।