पुलिस अधीक्षक बगहा द्वारा गठित टीम ने अंतरराज्यीय बाइक गिरोह का किया पर्दाफाश ।

पुलिस अधीक्षक बगहा द्वारा गठित टीम ने अंतरराज्यीय बाइक गिरोह का किया पर्दाफाश ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट :-
बगहा पुलिस जिला मे अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव द्वारा गठित टीम ने किया है। अंतर्राज्यीय बाईक गिरोह के चोरो के पास से चोरी की सात बाईक, तीन मोबाइल के साथ सात बाईक चोरो को पकड़ने में पुलिस को बहुत ही बङी कामयाबी हासिल हुईं हैं । जानकारी बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से सात बाइको मे चार अपाची एक एवेंजर एक पैशन प्रो, एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । साथ ही एक मास्टर की 3 मोबाइल को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नवकी बाजार स्थित जिओ कार्यालय के सामने से 21 अगस्त को एक अपाची बाइक की चोरी हुई थी। बाईक चोरी मामले में नगर थाना बगहा मे काङ संख्या 494 / 20 दर्ज किया गया था ।
तथा कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन की गई थी। उन्होंने बताया कि नगर थाना टीम के द्वारा सात अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी श्री जाधव ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सूरज शर्मा से पूछताछ करने पर बताया कि यूपी के कप्तानगंज गोरखपुर से 5 मोटरसाइकिल तथा बगहा से दो बाइक की चोरी की घटना कबुल किया हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में सब – इन्स्पेक्टर सुरेश कुमार यादव, लालबाबू कुमार, मो सलाउद्दीन, प्रमोद कुमार, जमदार अमिताभ नयन राय, सरोज कुमार, दीपक कुमार व संतोष कुमार के प्रयास से अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बाईक चोरो मे राहुल कुमार पारसनगर , सूरज शर्मा हनुमानगढ़ी , अशफाक उर्फ लल्लू दीनदयाल नगर, अंटेश शाह मलपुरवा, सुजीत कुमार बेगूसराय जिला, विशाल कुमार आनंद नगर, भुटिया उर्फ संजीव कुमार गुदरी बाजार शामिल हैं । एसपी के पीसी के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कैलास प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे ।