Breaking Newsपश्चिम चंपारणबगहा पुलिस जिला

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हूए आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया, भारतीय सेना को आजादी दो

न्यूज़ 9 : पश्चिमी चम्पारण से राहुल कुमार बरनवाल की रिपोर्टः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों की निर्मम हत्या के खिलाफ नरकटियागंज, रामनगर, लौरिया, बगहा, बेतिया में चारों तरफ गुस्सा है।... न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से राहुल कुमार बरनवाल की रिपोर्टः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों की निर्मम हत्या के खिलाफ नरकटियागंज में चारों तरफ गुस्सा है। रविवार को नरकटियागंज वासियों द्धारा आक्रोश मार्च शहीद चौक से निकाला गया जिसमें अलग-अलग संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा कई व्यवसाय क्षेत्र से लोग शामिल रहे। सबसे पहले यहां शहीदों की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर नमन किया गया और पुलवामा में शहीद भारतीय सैनिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद यह मार्च शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरा जिसमें आतंकवाद को पनाह देने वाले और आतंकियों के संरक्षक पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उसके इस कुकृत्य का जवाब देश देने में सक्षम है। मार्च के बाद पुन: सभी लोग शहीद चौक पर पहुंचे। मौके पर मनान अंसारी, अभिषेक वर्मा, विशाल पांडेय, राजन कुमार, फिरोज, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे। उधर सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने पर ग्रामीण युवा विकास समिति बांसगांव बगहा के ओर से शनिवार को कैंडल मार्च निकाली गई। सचिव शेख फरियाद के नेतृत्व में बांसगांव के युवाओं ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल लेकर नगर के बांसगांव से निकल कर मंगलपुर चौक होते हुए शहीद चौक पहुंचे। मौके पर साजिद सिद्दीकी,यूनुस अंसारी, मो इजहार ,दीपक कुमार मनीष सिंह, कय्यूम अंसारी, रहमान शेख, तबरेज आलम वीर जवान अमर रहे, वंदे मातरम, ¨हदुस्तान जिन्दाबाद, सैनिक का ये अपमान नहीं सहेगा ¨हिन्दुस्तान, हाफिज सईद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगाये। मौके पर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अवध किशोर सिन्हा ने भी संवेदना प्रकट करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button