नरकटियागंजपश्चिम चंपारण
पाठक क्लासेज नरकटियागंज में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया मां सरस्वती पुजा ।
न्यूज़ 9: नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः इसी दिन मां सरस्वती का अवतार माना जाता है। सरस्वती ब्रह्म की शक्ति के रूप में भी जानी जाती हैं। नदियों की देवी के रूप में भी इनकी पूजा की जाती है। इस तिथि पर मां सरस्वती के साथ गणेश, लक्ष्मी और पुस्तक-लेखनी की पूजा अति फलदायी मानी जाती है। इसी दिन से फगुआ का गीत ग्रामीण इलाकों में गाए जाने लगते हैं। लोग अबीर-गुलाल भी लगाना शुरू कर देते हैं। आज शहर के पाठक क्लासेज -राम जानकी मंदिर पाण्डेय टोला नरकटियागंज, मे मां सरस्वती पुजा बढे ही हर्षोल्लास से मनाया गया। मौके पर पाठक क्लासेज के रिशू पाठक, ललित पाठक, विश्वजीत कुमार चौबे, विशाल कुमार, रीपुशुदन,एव अन्य अभिभावक, अतिथि तथा छात्र छात्रा सम्मिलित हुए ।
