पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध किसानो ने किया प्रदर्शन।

पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध किसानो ने किया प्रदर्शन।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के किसानों ने रविवार की सुबह अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध उग्र होकर जमकर प्रदर्शन किया। तथा सूबे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गन्ना की मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांग किया । विरुद्ध प्रदर्शन के पूर्व किसानो ने हाथ में तख्ति , गन्ना लेकर ढोल नागारो के साथ पंचायत मे भ्रमण करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये । तथा सरकार से यूरिया की मूल्य कम करने व गन्ना का मूल्य प्रति क्विंटल 450 रुपये निर्धारित करने की मांग किया । किसान राजू उपाध्याय, दामोदर यादव, बङा उपाध्याय, राजकिशोर तिवारी, सिपाही यादव, हेमराज यादव, रामाहरी दास , बीगा यादव समेत दर्जनों की संख्या में किसानों ने प्रखंड बगहा एक को बाढ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने , कोरोना के महामारी मे एक साल की लगान माफ करने , किसानों की गन्ना व धान क्षति मुआवजा देने की मांग सुबे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है । किसानों ने सरकार को चेताया है कि किसानों की उक्त सभी मांगे सरकार पूरी नही करती है तो सरकार के विरुद्ध प्रखंड के सभी किसान एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन करेंगे । तथा आदोलन पर विवश हो जायेगे। जिसकी सारी जबाबदेही सुबे की सरकार की होगी ।