Breaking Newsपश्चिम चंपारण
पश्चिमी चम्पारण मे बढती ठंड के कारण सभी सरकारी एवं गैर- सरकारी विधालय 25 जनवरी तक बंद: जिला पदाधिकारी
न्यूज़ 9: बेतिया से आशुतोष कुमार की रिपोर्ट: मौसम ने अपना रुख बदलना सुरू कर दिया पश्चिमी चम्पारण मे छींट पुट बारिश ने मौसम का पारा गिर गया हैं। ठंड बढने के वजह से स्कूली बच्चों को खास कर 1 से 7 तक के बच्चों की स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडेगा। बढती ठंड एवं मौसम के मिजाज को देखते हुए। अनुमंडल, प्रखणड, शिक्षा पदाधिकारी और अन्य को ज्ञापन संख्या 129 के तहत सुचनार्थ करते हुए जिला पदाधिकारी डा निलेश चन्द्र देवरे ने जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विधालयों मे वर्ग षष्ठम तक की कक्षाओ मे शौक्षणिक कार्य 25 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश दिए हैं।
