पश्चिम चंपारण

पश्चिमी चम्पारण और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्यासी ने दिया नामांकन, संजय जायसवाल और बैधनाथ प्रसाद महतो ने मंच से भरी जीत का हुंकार

पश्चिमी चम्पारण और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्यासी ने दिया नामांकन, संजय जायसवाल और बैधनाथ प्रसाद महतो ने मंच से भरी जीत का हुंकार

न्यूज 9 : बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्टिंग – एन डी ए प्रत्याशी (बीजेपी) डॉ. संजय जयसवाल और बैधनाथ प्रसाद महतो ने आज अपना नामांकन दाखिल करने हेतू काली बाग मंदिर से हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए नामांकन सभा रमना में विशाल मंच से सभा को संबोधित किया और अपने पक्ष में लोगों से अपने और नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की बातें बताकर अपने पक्ष में मतदान करने की आह्वान किया। नामांकन सभा का मंच संचालन रवि सिंह ने किया। एन डी ए प्रत्याशी डॉ. संजय जयसवाल के नामांकन सभा में एन डी ए के जिला और प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी, विधायक और मंत्री उपस्थित थे और सभी ने एन डी ए के विकास कार्यों का खुल कर व्याख्या किया और उस विकास कार्यों के आधार पर संजय जयसवाल को भारी मतों से जीत दिला कर केंद्र में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री पद पर मनोनीत करने का नारा दिया। मंच पर रेणू देवी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), प्रकाश राय(विधायक), नारायण साह(विधायक) श्रवण कुमार (मंत्री), महेश हजारी(मंत्री) खुर्शीद आलम(मंत्री) संतोष निराला(मंत्री), धीरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू (विधायक), भागीरथी देवी (विधायक), रामचंद्र सहनी(विधायक), रश्मि वर्मा (पूर्व विधायक) के अलावे जिला से गंगा पांडे, आनंद सिंह, मंजीत वर्मा, विजय गुप्ता, दीपेंद्र सराफ, विजय रंजन ठाकुर, संजय पांडे इत्यादि तमाम एन डी ए नेताओं ने विकास के साथ न्याय के लिए मतदान डॉ. संजय जयसवाल को अपना गुप्त मतदान करने का निवेदन किया। बाल्मीकिनगर के एन डी ए प्रत्याशी बैधनाथ कुशवाहा भी अपना नामांकन भरकर रमना स्थित मंच को सभी नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए सरकार की उपलब्धि के आधार पर एन डी ए की जीत दिलाने का पुरजोर निवेदन किया।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button