नरकटियागंज

पश्चिमी चंपारण के जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह 

पश्चिमी चंपारण के जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह 

न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-

गौनाहा प्रखण्ड के मटियारीया थाना में शनिवार को बेतिया पुलिस प्रशासन द्वार आपका मान ही हमार अभिमान है के बैनर तले समारोह में महुई पंचायत के 170 दलित व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया समारोह का संचालन बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया द्वारा की गई ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने कहा कि जनता की सेवा करना ही पुलिस का धर्म है । उन्होंने कहा कि जनता यह समझती है कि पुलिस अत्याचार करती है परंतु ऐसा बात नहीं है अंग्रेजों के जमाने की पुलिस नहीं है पुलिस जनता के साथ मधुर संबंध बनाना चाहती है । बेतिया पुलिस हमारे आपके सहयोग के लिए तत्पर हैं ।

ऐसे ही बेतिया एसपी नितासा गुड़िया ने उपस्थित लोगों से पूछा कि अगर पुलिस प्रशासन से कोई शिकायत है तो उसे बताएं उन्होंने कहा कि अगर पुलिस आपकी बात नहीं मानती है तो उसकी शिकायत मुझसे करे मैं आपकी मदद करूंगी ।

कंबल पाने वाले दलित एवं असहाय महिलाओं मे तेतरी देवी , बंधु नाथ, यशोदा देवी, जानकी देवी, छठिया देवी, भागमती देवी, प्रभावती देवी, कन्हैया देवी, शारदा देवी, चतुरी देवी, लालती देवी, दुखनी देवी, शामिल थी समारोह के आयोजन के पूर्व डीआईजी व एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई ।

समारोह में एएसपी अभियान शिव कुमार राव , प्रभारी परिचारी परवर कन्हैया प्रसाद, पुअनी राजा प्रसाद चौबे, डीएसपी सूर्यकांत चौबे , इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार शिकारपुर एसएचओ कृष्ण कुमार गुप्ता, मटियारिया थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी एसआई उमेश कुमार , एएसआई रंजन कुमार ठाकुर, एसआई किरण कुमार, मुखिया जितेंद्र चौधरी आदि शामिल थे ।महुई पंचायत के बनाहवा परसा महुव हस्ती बावरिया की दलित एवं असहाय महिला एवं पुरुष शामिल थे ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button