पर्यावरण की सुरक्षा के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ने मनाया अपना 6ठा इंस्टॉलेशन

पर्यावरण की सुरक्षा के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ने मनाया अपना 6ठा इंस्टॉलेशन
न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट:-
नरकटियागंज रोटरी क्लब की स्थानीय इकाई ने एक सादे समारोह में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना 6था इंस्टॉलेशन श्री गोपाला ब्रह्म स्थान के परिसर में मनाया।इस अवसर पर सत्र 2020-21 के कृष्ण कुमार पाठक अध्यक्ष , विवेक कुमार सचिव और प्रदीप कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। सत्र 2019-20 के अध्यक्ष अवधकिशोर सिन्हा ने अपने कार्यावधि के कार्यों का उल्लेख किया वही सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों के सामने वर्ष 2019-20के आय व्यय की प्रस्तुति की।नवमनोनित अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक ने संकल्प किया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण पिछले सत्र में जो कार्य अधूरा रह गया उसे आगामी सत्र में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।चार्टर्ड अध्यक्ष प्रो एन डी ओझा ने रोट्रेक्ट क्लब के चंदन कुमार को अध्यक्ष का कॉलर पहना कर सम्मानित किया।
नए सचिव विवेक कुमार ने नयी कार्यकरणी की घोषणा की।जिसके अंतर्गत अग्रिम अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ,उपाध्यक्ष डॉ बी के चौहान,उपसचिव डॉ वी के नारायण ,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सार्जेंट अमित कुमार गुप्ता को कार्य आवंटन किया गया।
रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार ने अग्रिम अध्यक्ष शशिकांत पाठक ,सचिव अम्बुज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुदिष्ट कुमार को नए सत्र के लिए कार्य आवंटन किया।
बाद में अग्रिम अध्यक्ष वर्मा प्रसाद के नेतृत्व में सेवा और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए श्री गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में सदस्यो द्वारा फलदार वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर डा ए के सिंह ,प्रमोद कुमार ,शौखलाल जायसवाल ,रोट्रेक्ट अभिषेक कुमार ,कुंदन कुमार ,आयुष राज आदि की सहभागिता रही।