बगहा पुलिस जिला
पर्यटको के लिए जारी रहेगी टाइगर रिजर्व की सुविधाएं

पर्यटको के लिए जारी रहेगी टाइगर रिजर्व की सुविधाएं
न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चमी चम्पारण बगहा से नितीश कुमार की रिपोर्ट:-

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में मानसून सत्र के दौरान पर्यटन से संबंधित सुविधाएं बंद रखने के अपनी बाबत अब तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आम तौर पर वन विभाग की ओर से सभी सुविधाओं को 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बंद रखा जाता है।
मानसून के दौरान उपलब्ध नहीं हो पाने वाली पर्यटन सुविधाओं में मुख्य रुप से राफ्टिंग एवं जंगल सफारी शामिल हैं। इसका मुख्य कारण गंडक नदी में जल स्तर का बढ़ना बारिश का मौसम होता है। लेकिन इस वर्ष 15 जून से पर्यटन बंद होने में अभी संशय बरकरार है।
इस बाबत पूछने पर वनपाल रॉबिन आनंद ने बताया कि 15 जून से पर्यटन सत्र बंद होने का आधिकारिक आदेश अभी प्राप्त नहीं हुआ है। जब तक आदेश प्राप्त नहीं होता तब तक पर्यटकों को विभाग की सारी सुविधाये मिलती रहेंगी।
उन्होंने बताया कि आदेश मिलने के बाद मानसून के दौरान जंगल सफारी, राफ्टिंग की सेवाएं बंद रहेगी, लेकिन पर्यटकों के लिए बंबू हट वाल्मीकि विहार में ठहरने आदि की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। #न्यूज़9टाइम्स