वाराणसी
पत्रकारिता को राजनीति के हाथों गिरवी रखने वाले संगठनों से रहे सावधान, अपने लाभ के लिए कुछ राजनीतिक दलों ने बनाया पत्रकार संगठन: ए. के.बिंदुसार
न्यूज़ 9 : सेंटर डेस्क प्रयागराज, भारतीय मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी के एक कार्यक्रम में कौशांबी सैनी पहुंचे भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिन्दुसार से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश के अंदर जो पत्रकारों की हालत गंभीर बनी हुई है एवं पत्रकारों का बेवजह उत्पीड़न हो रहा है और पत्रकारों के हक अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इसके पीछे मात्र एक ही कारण है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के गरिमा के खिलाफ कार्य करने वाले कुछ पत्रकार संगठन इसके जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं को निष्पक्ष होकर के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को ध्यान में रखते हुए और सशक्त मीडिया के उद्देश्य से काम करना चाहिए किसी एक राजनीतिक पार्टी किसी एक विशेष नेता के पक्ष में अपने कलम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है की मीडिया को कुछ लोगों ने व्यवसाय बना लिया है और एक विशेष नेता के लिए कार्य करने में लगे हुए अपने एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ झूठी खबरों को फैलाने में चुकते नहीं ऐसे लोगों को तो राजनीतिक दल ज्वाइन कर लेना चाहिए| उन्होंने कहा कि जब देश की मीडिया निष्पक्ष होकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के दायरे में रहकर जिस दिन कार्य करना प्रारंभ कर दें तो भारत को समृद्ध बनाने और शक्तिशाली बनाने में कोई रोक नहीं सकता, उन्होंने समस्त पत्रकार बंधु एवं पत्रकार संगठनों से अपील किया है कि पत्रकार निष्पक्ष होकर कार्य करें जिसे राजनीति में अच्छे नेताओं का प्रवेश हो सकते हो |
