Breaking Newsपटना
पटना एस एस पी गरिमा मलिक का कारनामा, एक साथ 6 नक्सलि चढे पुलिस के हत्थे
9: सेंटर डेस्क: पटना : पटना एस एस पी गरिमा मलिक ने रंग दिखाना सुरू कर दिया हैं उनके द्वारा चला जा रहा अभियान का असर अब दिखना सुरू हो गया हैं नतीजतन पटना के पालीगंज मे पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार की हैं। पुलिस टीम को यह सफलता पालीगंज सब डिविजन के खीरी मोड थाना के इलाके मे मिली दरअसल नक्सलियों को पकड़ने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक के आदेश पर एक अभियान शुरू किया गया है। इसमें एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह और उनकी टीम को तब बड़ी सफलता मिली, जब पालीगंज इलाके में छापेमारी की गई। नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से कई चीजें बरामद की गई हैं. गिरफ्तार नक्सलियों को पालीगंज से पटना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज से कुख्यात उज्ज्वल गिरोह के सदस्य को पहले गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें इन नक्सलियों के बारे में पुलिस काे सुराग मिला। फिर उसकी निशानदेही पर इन नक्सलियों को पकड़ा गया। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार नक्सली शहर में कई वारदातों को अंजाम देने वाले थे। आरोपितों के पास से कई सामान भी बरामद किए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि पुलिसिया पूछताछ में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। कई और नक्सली गिरफ्तार किये जा सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से जिस तरह पटना और आसपास के इलाकों में क्राइम बढ़ गया है, उससे पुलिस की भद पिट गई है। अाैर तो और, बीती शाम में भी अपराधियों ने शहर में सरेआम बंधन बैंक को लूट लिया। अपराधियों ने महज 10 मिनट में ही लगभग 8 लाख रुपए कैश लूट लिये थे। इसके एक दिन पहले शहर के कई एटीएम को काट लिये गये थे। इसमें अपराधियों को लगभग 30 लाख के आसपास केश हाथ लगे थे। बहरहाल पुलिस को अपराधों पर कंट्रोल करने की जरूरत है।
