पंजाब के लुधियाना और मोहाली से श्रमिकों को लेकर चम्पारण पहुंची स्पेशल ट्रेन : थानाध्यक्ष आरपीएफ
न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : पंजाब लुधियाना से सीतामढ़ी ट्रेन नम्बर 04484, लुधियाना से मोतिहारी ट्रेन नम्बर 04486 और पंजाब मोहाली से बेतिया ट्रेन नम्बर 04580 श्रमिक स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर तीनों ट्रेन अपनें अपनें निर्धारित समय पर प्लेटफार्म पर प्रस्थान किया। विभागीय आदेशानुसार नरकटियागंज जंक्शन पर ट्रेन से किसी भी सवारी को प्लेटफार्म पर नही उतरना था। नरकटियागंज जंक्शन पर कोई भी सवारी नही उतरें इसका विशेष ख्याल रखा गया था। आरपीएफ से समानता स्थापित करते हुए मुस्तैदी के साथ कार्य किया गया। इस कोरोना जैसे महामारी में भी आरपीएफ के थानाध्यक्ष के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
