बगहा पुलिस जिला

पंचायत के वंचित लाभुकों के साथ चार दिवसीय कार्यशाला हुआ आयोजन ।

पंचायत के वंचित लाभुकों के साथ चार दिवसीय कार्यशाला हुआ आयोजन ।

दूसरे दिन आवास योजना के वंचित लाभुकों को आवास संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया: — बीडीओ कुमार प्रशांत।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत के नेतृत्व में चौबीसो पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना/इंदिरा आवास योजना के वंचित लाभुकों के साथ चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जो 7 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक प्रखण्ड सभागार में आवास योजना के वंचित लाभुकों के साथ बैठककर आवास से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि चार दिवसीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन हैं।जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना/इंदिरा आवास योजना के वर्ष 2016/17 से लेकर 2020/21 तक के वंचित लाभुको का 5129 का लक्ष्य हैं। 2016/17 में 5126 दे चुके हैं।जिसमें शेष 3 लाभुक बाकी हैं।वही 2019/20 में 332 बाकी हैं।प्रथम का 2020/21 जिला से प्राप्त लक्ष्य 4849 हैं।प्रखंड द्वारा 3679 लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।जिसमें 782 भेज दिया गया हैं। कार्यशाला में आवास योजना से वंचित लाभुकों से अपने पूरी कागजात, पति-पत्नी का आधार कार्ड,जमीन का पेपर,राशन कार्ड,बैंक खाता,पहचान पत्र तथा शपथ पत्र एक सप्ताह के अंदर आवास सहायक के पास जमा करना है। ताकि एक सप्ताह के अंदर आवास योजना की राशि को भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सकें। वही दूसरे दिन प्रखण्ड के सलहा बरिअरवा, बांसगांव, टेसहरिया बथुवरिया,पाडरखाप,परसा बनचहरी,भैरोगंज,बीबी बनकटवा आदि पंचायतो के आवास योजना से वंचित लाभुकों को योजना से संबंधित जानकारी देते हुए उन सभी को आवास योजना की पुस्तक वितरण की गई। तथा लाभुकों को योजना के तहत प्रथम क़िस्त की चालीस चालीस हजार रुपये तीन क़िस्त में आवास बनाने के लिए राशि दी जाएगी।जिससे लाभुक अपना आवास बना सकें।वही प्रखण्ड के अन्य पंचायतो की अगले दिन की बैठक में योजना से वंचित लाभुकों को विधिवत जानकारी देते हुए उन सभी आवास लाभुकों को आवास से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button