Breaking Newsपश्चिम चंपारण
न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज की बड़ी चूक, जा सकती थी सैकड़ों मजदूरों की जान
न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज की बड़ी चूक, जा सकती थी सैकड़ों मजदूरों की जान न्यूज़ 9: नरकटियागंज से संजय कुमार की रिपोर्ट: सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5:35 मे न्यु स्वदेशी सुगर मिल के 10 मेगा एवं 3 मेगा के नीचे आग पकड़ लिया था और बायलर बाल-बाल फटनें से बचा। आग पर काबू पाने के लिए मजदूरों ने लगभग 200 मी की दुरी से बोरा मे भर भर कर बालू लाकर आग पर फेक कर आग को बुझाया गया। जब मजदूरों ने फायर सिलेंडर का उपयोग करना चाहा तो फायर सिलेंडर खराब था। चीनी मिल के द्रारा आपातकलीन सायरन भी नही बजाया गया। मिल के सिपाहियों द्रारा प्रेस से आए लोगो को अन्दर नही जाने दिया गया। मिल का ये तानाशाही रवैया कब तब चलेगा।
