न्यूज 9 के खबर का असर, अफ्रीका मे फंसी पोद्दार दम्पती के घर वापसी

न्यूज 9 के खबर का असर, अफ्रीका मे फंसी दम्पती के घर वापसी
न्यूज 9 : बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
साउथ अफ्रीका में फंसे बेतिया के लाल बाजार के एक युवक निशांत कुमार पोद्दार और उनकी पत्नी सोनल पोद्दार व एक साल की बच्ची हृदी पोद्दार का समाचार हमारे न्यूज 9 टाइम्स से प्रमुखता से उठाई गई थी और अन्य समाचारों के साथ सोशल मीडिया ने भी प्रमुखता से पोस्ट और शेयर किया था। जिसका असर यह हुआ है कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इसे प्रमुखता के साथ इस पर अपना संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित किया और परिणाम स्वरूप पीडि़तों को हर संभव सहायता दिया जाने लगा और आज इस खबर का असर यह हुआ है कि सोनल पोद्दार और उनकी एक वर्षीय बेटी हृदी पोद्दार भारत में कल रात को पहुंच चूके है और आज लगभग दो तीन बजे तक बेतिया पहुंच जाने की उम्मीद है। इस पहल के लिए न्यूज 9 टाइम्स अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्थानीय सांसद संजय जयसवाल एवं इस प्रकरण से जुड़े प्रत्येक अधिकारियों को सहृदय धन्यवाद देता है। साथ ही साथ यह निवेदन भी करता है कि इसी प्रकार निशांत कुमार पोद्दार को भी सकुशल अपने भारत में लाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।