उत्तरप्रदेश
नोडल अधिकारी ने देवरिया के विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया

नोडल अधिकारी ने देवरिया के विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण कियाª
न्यूज़ 9 टाइम्स :UP देवरिया से कुमारी प्रियंका की ब्यूरो रिपोर्ट :-
- देवरिया(सू0वि0) 20 नवम्बर। जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन राजन शुक्ला ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज विकास भवन अवस्थित विभिन्न कार्यालयों व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई की व्यवस्था एवं रिकार्डो को सही रुप से नही पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा अलमारियों एवं रिकार्डो को सुव्यवस्थित रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिन अभिलेखो का नियमानुसार विडिंग होना हो, उसे करायें तथा परम्पानेंट अभिलेख को सुव्यवस्थित एवं उस पर पूर्ण विवरण अंकित करने के साथ रखें। विकास भवन के प्रथम तल में प्रकाश की व्यवस्था/अंधेरा पाये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
विकास भवन में निरीक्षण के दौरान सबसे पहले नोडल सचिव लघु सिचाई कार्यालय पहॅुचे वहा भी रखी गयी वेतरतीव रखी गयी अलमारियों सामानो को ठीक ढंग से रखे जाने का निर्देश दिया। साथ ही इस विभाग की संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी उपस्थित अवर अभियंता पंकज कुमार से लिया, इसके उपरान्त ए0आर0कोआपरेटिव कार्यालय का भी निरीक्षण किया यहां भी रिकार्ड व सामान अव्यवस्थित पाये। टूटे फूटे सामान भी पाये गये जिसे नियमानुसार निस्पयोग/वीडिंग कराये जाने को कहा। जिला पंचायत राज कार्यालय के नीर-निर्मल कक्ष सहित अन्य अधिष्ठानो का भी निरीक्षण किया। पंचायत विभाग की एक-एक योजनाओं की जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी से की। उपस्थिति पंजिका को भी मगांकर देखा तथा कर्मचारियों को भी अपने सामने बुलाकर उसे मिलान भी किया तथा उनके कार्य पटलो के संबंध में जानकारी भी की। विकास भवन के विभिन्न जगहो पर लाईटिंग की व्यवस्था खराब व अंधेरा पाया, जिसके लिये वे जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि लाइटिंग की व्यवस्था अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करायें। साथ ही उन्होने जिला पंचायज राज अधिकारी को लोगो को प्रेरित कर भी शौचालय बनाये जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरान्त प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा श्री शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया, यहां अति पुराना भवन, शिक्षा संग्रालय भवन का भी ताला खुलवाकर देखा। बताया गया कि यह भवन अति पुराना है तथा जर्जर स्थिति में है। इस दौरान उन्होने साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नही पाये जाने पर नाराजगी जताई तथा बण्डलवार रखे गये रिकार्डो पर पूर्ण विवरण की पर्ची लगाये जाने को कहा। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक से परीक्षा केन्द्रो व गत वर्ष कितने परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए इसकी पूर्ण जानकारी ली। संबंधित सहायक पटलो से भी उनके कार्यो के संबंध में भी पूछताछ की।
≅
- जिलाधिकारी
- अमित किशोर ने सी0सी0 टी0वी0 कैमरा यहां नही पाये जाने पर उसे लगाये जाने का भी निर्देश इस दौरान दिया। सचिव श्री शुक्ल ने इसके उपरान्त राजकीय पाॅलिटेक्निक के निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, डी0सी0मनरेगा गजेन्द्र तिवारी तथा विकास भवन में जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, परियोजना निदेशक महेश नारायण पाण्डेय, ए0आर0कोआपरेटिव सुरेन्द्र कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक शिव चन्द्र राम, ए0डी0आई0ओ0एस0 रामहुजूर सहित अन्य संबंधित कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
प्रसारित द्वारा सूचना विभाग, देवरिया