बगहा पुलिस जिला

नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने देवशिल्पी विश्वकर्मा पूजनोत्सव के पूर्व 4 दर्जन से ज्यादा पौधों का किया वितरण।

नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने देवशिल्पी विश्वकर्मा पूजनोत्सव के पूर्व 4 दर्जन से ज्यादा पौधों का किया वितरण।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

चंपारण चंपारण्य बनाने व धार्मिक स्थलों को पुष्पी एवं फलदार पौधों से सजाने की अनोखा पहल करते हुए नैतिक जागरण मंच ने देवशिल्पी विश्वकर्मा पूजनोत्सव के पूर्व 4 दर्जन से ज्यादा पौधे बांटे।इन जिसमें फलदार आम व अमरूद हरठ ,इमारती पौधों में सागौन,महोगनी व मलेशियन साखु तथा पुष्पी मे चंपा, गंधराज एवं अड़उल पौधों की संख्या ज्यादा थे। कार्यक्रम का आयोजन मंच के प्रधान कार्यालय सन्फलावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी पठखौली बगहा -2 में निर्धारित समय 2:00 बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बगहा के एएसपी अभियान धर्मेंद्र कुमार झा को गंधराज पुष्प का पौधा देकर सम्मानित किया गया। पुष्प भतत्पश्चात मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व सलाहकार हृदयानंद दुबे को यथार्थ गीता की पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किए गया। पौधा वितरण का कार्यक्रम शुरू करते हुए करोना योद्धा के रूप में डॉ रणधीर सिंह को चंपा और गंधराज ,मंच के समन्वयक आनंद कुमार सिंह को चीनी अमरूद और सतसाल व हरठ का पौधा मंच के कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद को मलेशियन साखु और अमरुद, मंच के राकेश कुमार सोनी को अड़हुल का फूल मीडिया प्रभारी आर .के .पाठक को अमरूद तथा सुभाष यादव उर्फ सोधन यादव ,प्रमोद यादव व दुर्गेश कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए वृक्ष संरक्षण कर चंपारण को चंपारण्य बनाने में सहयोग के लिए आवाहन किया । उसके बाद द्वितीय चरण के चंपा वितरण में राजन कुमार फरसहनी को अमरूद और साखु के पौधे , मंच के संबंधित उमा शंकर प्रसाद को महोगनी और सागवान के पौधे द्विजेंद्रनाथ पाठक को डंका आम व सागौन दिया गया। पत्रकार विजय शर्मा जी को अमरुद व पत्रकार जयप्रकाश मिश्र को गंधराज प्रदान किया गया। साथ ही साथ ही उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व दयाशंकर साह न अधिवक्ता कमलेश कुमार शर्मा को सतसाल आंवला व सागौन के पौधे प्रदान किए गए। अंत में मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button