Breaking Newsstudentडेली शेयरपश्चिम चंपारण
नेसेन्ट कोचिंग के छात्र व छात्राओ ने जिला सहित अनुमंडल सहित जिला को किया गौरवान्वित।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट :-
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के नेसेन्ट कोचिंग सेंटर सिनेमा चौक स्थित नेसेन्ट कोचिंग सेन्टर बगहा के पन्द्रह विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाकर पूरे बगहा का नाम रौशन किया है । शिक्षक- मुबस्सीर खान, अफसर आलम ,सिपू कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य व सुनहरे पल की सपना को साकार करने कोचिंग के शिक्षक हमेशा तत्पर हैं। कहा कि कठिन परिश्रम व मेहनत कर विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए शिक्षा में कोई कोताही नहीं बरतते है । विद्यार्थियों पर हमेशा की तरह इस वर्ष भी अव्वल नंबर पर हमारे कोचिंग का नाम रौशन किया है । विद्यार्थी अनूष्का कुमारी 89%, हिमांशु कुमार 87%, उमामा नासरीन 86.2%, सृष्टि सौम्या 85%, श्रेया कुमारी 83.2%,मिनाक्षी कुमारी 83%, रीचा कुमारी 83%,सना 83%,सुहेल 83%,भवानी कुमारी 82.4%,सीमरन कुमारी 82%,इच्छा कुमारी 82%, कन्नूप्रिया 81.4%, अंजली कुमारी 80%, जोया 80%, साहिल चौबे 76%, और इसी के साथ ये बताते चले की इस संस्था मे 45 विधार्थियों मे से 43 विधार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किये। सभी विधार्थियों ने पूरे कोचिंग सेंटर व पूरे बगहा का नाम रौशन किया है । इन सभी विद्यार्थियों ने पूरे बगहा का नाम रोशन किया है और आगे भी करते रहेंगे इनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों ने कहा कि हम सब भगवान से कामना करते है कि सभी बुलंदियों की ऊंचाई पर पहुचे इन सब की इच्छाएं पूर्ण हो ।