Breaking Newsपटना
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने बुलाई अवास पर बैठक, कई नेतागण होंगें शामिल
न्यूज 9: पैनी नजर डेस्क: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इधर पटना से बड़ी खबर मिल रही है. तेजस्वी यादव ने अपने आवास 5 देशरत्न मार्ग पर विधायकों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव में रणनीतियों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही साथ पार्टी को और भी ज्यादा किस तरह से मजबूत बनाया जाए इसको लेकर की भी तेजस्वी यादव अपने विधायकों को टिप्स देंगे. वहीं इस बैठक में खबर है कि राजद के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. पांच देशरत्न मार्ग आवास पर होने वाली इस बैठक में 7 जिलों के विधायक शामिल होंगे. ऐसी खबर मिल रही है कि तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर महागठबंधन की बैठक बुलाई थी. जिसमें कई बड़े चेहरे नजर आए थे. बैठक में वीआईपी के मुकेश सहनी, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से जीतन राम मांझी और कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. अब एक बार फिर से अपने आवास पर बैठक करने जा रहे हैं. देखना होगा इस बैठक में क्या कुछ निकल के सामने आता है. महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. किसको कितनी सीटें मिलेंगी इस को लेकर के सस्पेंस बरकरार है. इधर तमाम महागठबंधन के दल अपने-अपने बयानबाजी ऊपर अड़े हुए हैं. माना यह जा रहा है कि 3 राज्यों में मिली जीत के बाद से कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलने की ख्वाहिश है. इसके साथ ही साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, रालोसपा के साथ ही साथ आरजेडी को कितनी कितनी सीटें मिलेंगी इस को लेकर कभी कोई फैसला नहीं हो पाया है. माना यह जा रहा है कि राजद की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद इस पर फैसला संभव हो पाएगा. इस बीच यादव ने आज 13 जनवरी को अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है
