निशुल्क मेडिकल कैम्प , डाक्टरों को किया गया सम्मानित

निशुल्क मेडिकल कैम्प , डाक्टरों को किया गया सम्मानित
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट :-
बगहा अनुमंड़ल के प्रखंड़ बगहा एक के स्थित भैरोगंज थाना के समीप दुर्गा पूजा परिसर में मानव सेवा संगठन की ओर से मां राधिका विवाह समिति के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में लगभग एक हजार मरीजों की जांच की गई। संगठन के बगहा इकाई के अध्यक्ष मणिन्द्र सिंह ने बताया कि शीतलहर के प्रकोप व भीषण ठंड के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए शिविर में शामिल रहे । शिविर का उद्घाटन करते हुए भैरोगंज स्टेशन मास्टर शिशिर कुमार राय ने कहा कि इस तरह का आयोजन क्षेत्र के लिए जरूरी है।‡
जिससे अधिक से अधिक मरीज लाभान्वित हो सके । शिविर में किरण आई हास्पिटल बीरगंज के कुशल चिकित्सक अमर क्याल , डा ताजउद्दीन रहमान व डा अजीम एवं दंत चिकित्सक डा महमूद आलम ने मरीजों की निःशुल्क सेवा की।
तथा चिकित्सकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
मानव सेवा संगठन के अध्यक्ष रजनीश सिंह, सचिव सुजल सिंह, मुनिन्द्र मिश्र, जय प्रकाश झा, चंदन वर्मा, विजय पटेल, अरविंद दीक्षित, मनोज झा, मनोज पांडेय, विनय मिश्र, सन्नी जयसवाल समेत दर्जनों समाजसेवियो व सदस्य की सराहनीय सहयोग देखा गया।