नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ स्थगित 11 जुलाई को डी.आर.सी.सी. बेतिया के प्रांगण में आयोजित था शिविर

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से *आशुतोष कुमार बरनवाल* की ब्यूरो रिपोर्ट :-
जिला प्रशासन द्वारा दिनांक-11.07.2020 को पूर्वाह्न 10.30 बजे डी.आर.सी.सी, बेतिया के प्रांगण में एक नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया था। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा अपरिहार्य कारणवश उक्त शिविर को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इस मेले को छोटे-छोटे ग्रूप में अलग-अलग सेक्टर यथा-टेक्सटाइल, लकड़ी फर्नीचर, पेवर आदि से संबंधित कराया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 से उत्पन्न विकट परिस्थति के बीच जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे श्रमिकों/कामगारों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बहुत सारे श्रमिकों/कामगारों को इसी जिले में स्वरोजगार मुहैया कराया गया है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सके। सभी श्रमिकों/व्यक्तियों की स्किल मैपिंग करायी गई है ताकि उनके हुनर के अनुसार इसी जिले में रोजगार मुहैया करायी जा सके। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा दिनांक-11.07.2020 को पूर्वाह्न 10.30 बजे डी.आर.सी.सी., बेतिया के प्रांगण में एक नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निर्धारित था। परंतु जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा अपरिहार्य कारणवश उक्त शिविर को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही , जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छोटे-छोटे समूहों में इच्छुक व्यक्तियों को बुलाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए।