पश्चिम चंपारण

निगरानी विभाग के हत्थे चढा एक और शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी कर्मचारी

निगरानी विभाग के हत्थे चढा एक और शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी कर्मचारी

न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट : पश्चिमी चंपारण बेतिया निगरानी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के घुसखोर कलर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई जिला शिक्षा कार्यालय में की जंहा से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के स्थापना शाखा के कलर्क फकरे आलम को एक लाख 77 हजार रूपया घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। कलर्क मदरसा शिक्षको के वेतन भुगतान करने के एवज में घुस ले रहा था। जिसपर निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ उसी के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कलर्क का नाम फकरे आलम है।वह मैनाटांड थाना क्षेत्र के मझरिया का रहने वाला है । निगरानी डीएसपी ने बताया की योगापट्टी के मदरसा इस्लामिया स्कुल में प्रधान मौलवी के रूप में कार्यरत्त कौशर अली नियाजी ने निगरानी में शिकायत की थी की उनके साथ चार अन्य शिक्षको का वेतन पिछले 18 माह से लम्बित था। जिसको लेकर प्रधान मौलवी ने बेतिया डीपीओ संजीव कुमार से मुलाकात की थी और डीपीओ ने हीं उन्हे कलर्क फकरे आलम से मिलने की बात कही थी। मिलने के बाद फकरे आलम ने प्रधान मौलवी से 1 लाख 77 हजार रूपये घुस मांगा था। फिर मौलवी ने निगरानी टिम को सुचित किया जिसपर पटना निगरानी की टीम ने आज घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब जिले में कोई घुसखोर सरकारी कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ा है इससे पहले भी एडीएम के रैंक के अधिकारी से लेकर कई पुलिस पदाधिकारी भी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग में यह पहली कार्रवाई है। जिससे यह सहज हीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य विभागो की तरह हीं शिक्षा विभाग में भी घुसखोरी चरम पर है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button