नाव पलटने से वृद्ध महिला नदी में बही – छोटी नाव पर चार लोग सवार थे ।

नाव पलटने से वृद्ध महिला नदी में बही – छोटी नाव पर चार लोग सवार थे ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत नगर परिषद बगहा के वार्ड नं आठ नारायणापुर घाट के पास शुक्रवार की शाम छोटी नाव हादशा होने से लोगो मे दहशत का माहौल कायम है। नाव नदी में पलटने से सवार चार लोग नदी में बहे गये । स्थानीय लोगों की सहायता से 3 लोगों को किसी तरह से बचाया गया। जबकि वृद्ध एक महिला नदी में बह गई। जिसका कोई भी पता नहीं चल पाया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के साथ कैलाश नगर व नारायणापुर घाट के लोगो की भीड़ स्थल पर पहुंची। घटना पर प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुली। प्रशासन के पास अपना कोई भी गोताखोर मौजूद नहीं था। जिस कारण महिला का पता नहीं चल पाया । वही अनुमंडल द्वारा मनाही के बावजूद छोटी नावों का परिचालन अभी भी जारी है । जिसके कारण यह घटना घटी । स्थानीय लोगोंं मे सत्येंद्र कुमार , बृजेश कुमार , मनीष सिंह समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि छोटी नाव पर सवार होकर लोग रेता में अपनी खेती और घास आदि के लिए जाते हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को 4 लोग छोटी नाव पर सवार होकर रेता गए हुए थे । जो मंगलपुर से होते हुए शास्त्री नगर जा रहे थे। इसी बीच में नारायणापुर घाट के पास बने पुराने पाए में नाव टकराने के कारण नाव पलट गई ।जिसके कारण चारों सवार गंडक नदी में बह गए। जिस पर घाट के किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने तैर कर लोगों की किसी तरह जान बचाई। लेकिन एक महिला नदी के तेज बहाव में बह गई । जिसका पता सूचना मिलने तक प्रशासन द्वारा पता नहीं चला पाई। वही स्थल पहुंचे अधिकारियों में एलआरडीसी मोहम्मद इमरान, बीडीओ प्रणव गिरी ,पटखौली थाना प्रभारी धर्मवीर भारती व पुलिस मौके पर पहुंचकर बही महिला का जानकारी हासिल करने में जुटी। बीडीओ प्रणव गिरी ने बताया कि तीन लोग बचा लिया गया। जिनमें सिकंदर बीन, रमेश राम, मुन्ना बीन व वही एक वृद्ध महिला इसरावती देवी जो शास्त्री नगर की रहने वाली हैं। वह पानी में बह गई है जिसके खोज के लिए लिए एनडीआरएफ टीम को खबर किया गया है। अंधेरा होने के कारण महिला की तलाश नहीं हो पाई है। सुबह होते ही महिला की तलाश की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ।