*नागरिकता संशोधन विधेयक प्रस्तुत करना अभिनंदनीय :अभाविप*

*नागरिकता संशोधन विधेयक प्रस्तुत करना अभिनंदनीय :अभाविप*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट:-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्तओं ने नागरिकता संसोधन बिल राज्यसभा में पास होने पर एम.जे.के कॉलेज में ख़ुशी मनायी।
बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह विभाग संयोजक धंरंजन कुमार गुड्डू ने कहा कि संसद के निम्न सदन लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित करने तथा उच्च सदन में नागरिकता संशोधन विधेयक को चर्चा हेतु लाने के इस महत्त्वपूर्ण एवं बहुप्रतीक्षित कदम का अभाविप हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है ।
यह महत्वपूर्ण विधेयक निश्चित रूप से धार्मिक पहचान के आधार पर पाकिस्तान , अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश में उत्पीड़न का शिकार हुए अल्पसंख्यकों की पीड़ाओं को समाप्त करेगा । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक यदुवंशी ने कहा कि , ” भारत सरकार द्वारा पड़ोसी देशों पाकिस्तान , अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय के शरणार्थियों की पीड़ा को समझकर , नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण कदम के माध्यम से उन्हें राहत देने के कार्य का अभाविप हार्दिक अभिनंदन करती है ।नगर मंत्री साहेब लाल शर्मा और कॉलेज अध्यक्ष किशन श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीयता के विचार में शरणार्थी की सहायता की एक लंबी परंपरा रही है , जिसे इस सरकार ने आगे बढ़ाने का कार्य किया है । कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों द्वारा इस संदर्भ में लगातार भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है , जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है ।परिषद् के चन्दन सैनी ने कहा कि अभाविप छात्र समुदाय से आह्वान करती है कि इस विधेयक को लेकर अपने आसपास प्रसारित किए जा रहे झूठ को उद्घाटित कर , समाज में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करें ।मौके पर नगर सह मंत्री सोनू चौबे,अभिजीत कुमार,मयूश कुमार,भास्कर कुमार,निखिल कुमार,आदित्य कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।