नशे में धुत ट्रेक्टर चालक ने पीछे से मारी मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर, घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोडा, ग्रामीणों मे काफी आक्रोश

नशे में धुत ट्रेक्टर चालक ने पीछे से मारी मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर, घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोडा, ग्रामीणों मे काफी आक्रोश
न्यूज़ 9 : लौरिया से डी. एन. शुक्ला की रिपोर्टः लौरिया प्रखण्ड के गोबरौरा गांव के सडक पर हुई हादसा। आज सुबह 9 : 45 के करीब शिवशंकर पाल पिता बद्रीनारायण पाल अपने नीजी कार्य के लिए घर से अपने मोटरसाइकिल से निकले जब वह सडक पर चल रहे थे तभी एक बालू लदा ट्रेक्टर टेलर ने शिवशंकर के मोटरसाइकिल के पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर लगनें से मोटरसाइकिल वाहक ट्रेक्टर के नीचे आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की शादी हो गई थी और उसका पांच साल का एक बच्चा भी था जो आनाथ हो गया। बताते चले की जिस ट्रेक्टर से यह घटना हुई हैं वह ट्रेक्टर का मालिक अनुप कुमार मिश्रा ग्राम गोबरौरा टोला थाना लौरिया निवासी हैं। वही ट्रेक्टर चालक महेंद्र पटेल गोबरौरा निवासी हैं। प्रशासन की लापरवाही है कि बीना नम्बर प्लेेेट लगाए ट्रेक्टर रोड पर मौत बन कर चल रही हैैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की ट्रेक्टर चालक नशे में धुत था।
शिवशंकर पाल की माता का बुरा हाल हैं जवान बेटे का मौत का खबर सुन कर बार बार बेहोश हो जा रही हैं। माता का कहना है कि यह घटना सुबह 9 : 45 की हैं और पुलिस को सुचना भी दी गई लेकिन पुलिस घटना स्थल पर लगभग 12 बजे पहुंची और लाश को अपने कब्ज़े में लेना चाहा लेकिन ग्रामीणों द्वारा लाश को रोक कर रखा गया हैं। ग्रामीणों का मांग हैं कि घटना स्थल पर एसपी साहब आए और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो।