बगहा पुलिस जिला

नवागत एसपी ने बगहा पुलिस जिला के पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को अपराध गोष्ठी में दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

नवागत एसपी ने बगहा पुलिस जिला के पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को अपराध गोष्ठी में दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

आगामी 03 अक्टूबर तक लंबित मामलों का करें निष्पादन : एसपी किरण कुमार जाधव।

न्यूज 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

बगहा पुलिस जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव के नेतृत्व में शनिवार को प्रखंड बगहा दो के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में नवागत एसपी श्री जाधव ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध,शराब,एसटी एससी व बिकर सेक्सन के मामलों का निपटारा शीघ्र करे। काङो के निष्पादन मे लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों की खैर नहीं होगी । उन्होंने कड़े लहजे में पुलिस पदाधिकारियों,थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शराब व शराब कारोबारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।वही अपराधियों पर पूर्ण नकेल कसते हुए अपराध का ग्राफ नीचे हर हाल में लाया जाएगा। एसपी ने इन सभी मामलों को आगामी 03 अक्टूबर तक हर हाल में निष्पादन कर देने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि सभी थानों में कार्यालयों में सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं। उस पर नजर रखी जाए।ताकि सीसीटीवी कैमरा पूर्णरूपेण कार्य कर सके और जिसके वजह से अपराध नियंत्रण किया जा सके । बैठक में एएसपी धमेंद्र झा,बगहा पुलिस जिला के दोनों एसडीपीओ कैलास प्रसाद व अर्जुन लाल, पुलिस- इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, कपुर लाल शर्मा समेत थानेदार विनय मिश्रा, शंभू शरण गुप्ता, मनोरंजन चौधरी, राजीव कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार यादव, सहित सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button