पश्चिम चंपारण
*#नल_जल_योजना_में_भारी_अनियमित्ता_देखा_जा_रहा_हैं,बरवा बरौली पंचायत में।*

*#नल_जल_योजना_में_भारी_अनियमित्ता_देखा_जा_रहा_हैं,बरवा बरौली पंचायत में।*
न्यूज9 टाईम्स:सिकटा से *सफीर_अहमद_एंव_मोसाहेब_अहमद* की रिपोर्ट:-
बिहार के पश्चिम चम्पारण नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के बरवा बरौली पंचायत के पोखरिया गांव वार्ड नंबर 4 में मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना में भारी लापरवाही देखा जा रहा हैं,
जब संवाददाता पहुंचे तो उनके द्वारा देखा गया कि नल जल पानी टंकी के पास तो कई टुकड़ों में टंकी फेका गया था,और बोरिंग के पानी ब्यर्थ हो रहा था,
ग्रामीण के दरवाजे पर ले जाने वाला पाइप भी ध्वस्त पाया गया।जब संवाददाता द्वारा स्थानीय वार्ड सदस्य धन्नजय खाकी से पूछा गया तो उनके द्वारा इन सारी बातों को आखों देखे गलत बताया जा रहा हैं,लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना को खुलेआम तौर कार्य में अनियमितता किया जा रहा हैं,इस मामला में उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच का विषय बनता हैं,जिससे सच्चाई का पर्दाफाश किया जा सके।।
*#न्यूज9टाईम्स*