बगहा पुलिस जिला

नल जल मे व्यापक रूप से अनियमितता बरतने के आरोप में ग्रामीणों ने किया बैठक ।

नल जल मे व्यापक रूप से अनियमितता बरतने के आरोप में ग्रामीणों ने किया बैठक ।

सूबे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलाधिकारी प चम्पारण व अनुमंडल पदाधिकारी बगहा से शीघ्र ही जांच कर कार्यवाही करने की किया मांग ।
मामला प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के मेहुङा पंचायत की है।

न्यूज़ 9 टाइम्स:प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट :-

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के मेहुङा पंचायत मे शुक्रवार को नल – जल योजना में व्यापक रूप से अनियमितता बरतने के आरोप में स्थानीय समाजसेवियो, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने किया बैठक का आयोजन ।
बैठक की अध्यक्षता मेहुङा पंचायत के सरपंच विनय प्रताप सिंह ने की। संचालन समाजसेवी अरविंद राव ने किया ।
कोरोना वायरस के महामारी से बचने व सोशल ङिस्टेसिग का पालन करते हुए बैठक की गई संपन्न।
समाजसेवियो ने कहा कि पंचायत के वार्ड नं 2 , 3, 4, 6 , 9 मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं के तहत कराई जा रही नल – जल योजनाओं मे व्यापक रूप से अनियमितता बरतने का लगाया आरोप।
सरकारी राशि का बंदरबाट कर कार्य मे घोर अनियमितता बरतने का है मामला ।
वार्ड नं 4 मे दुषित पानी
की आपूर्ति करने का गंभीर लगाया आरोप ।
शुद्ध पेय जल आपूर्ति दुषित होने व बदबूदार पानी पीने पर विवश है वार्ड के लोग।
गाईङ बाल एवं कीट नहीं लगाने से कई घरो के लोग नल जल योजना से है वंचित।
वार्ड 3 मे राशि निकासी के बाद भी पानी की आपूर्ति लाभूको के बीच नही से आक्रोशित है वार्ड वासी ।
वार्ड 2 मे मुख्य सङक को तोङ कर पाईप लगाने व सङक का निर्माण नही कराने का लगाया आरोप ।
वार्ड 6 मे राशि निकासी के बाद भी नल जल योजना कार्य पूर्ण रूप से नही दिखता सीएम के सात निश्चय योजना कार्य ।
सुशासन की सरकार मे घटिया कार्य से ग्रामीण है हतप्रभ ।
समाजसेवियो ने अनियमितता बरतने के विरुद्ध सीएम से लेकर ङीएम एसङीएम व बीङीओ को ज्ञापन देकर नल जल योजना की जांच कराने की कि मांग ।
समाजसेवी नन्हे पाङेय, छठु बैठा, रामचन्द्र बैठा, प्रमोद साह , ब्रजेश कुमार चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, अजय राव , कमलेश सिंह, राजन राम समेत दर्जनों ने किया संबोधित ।
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button