नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना में अनियमितता एवं राशि गबन को लेकर नरकटियागंज प्रखंड के राजपुर तुमकड़िया पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना में अनियमितता एवं राशि गबन को लेकर नरकटियागंज प्रखंड के राजपुर तुमकड़िया पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
इसी पंचायत के वार्ड नंबर- 13 एवं 14 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव, तत्कालीन कनीय अभियंता सहित रूपेश, विश्वकान्त पासवान, धर्मेन्द्र यादव के विरूद्ध भी दर्ज होगी प्राथमिकी
मुखिया को पद से बर्खास्त करने के लिए पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 18(5) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश
पंचायत सचिव पर प्रपत्र-क गठित करते हुए की जाएगी विभागीय कार्रवाई
अनियमितता एवं राशि गबन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा, होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन, अभिलेख संधारण में बरती गई अनियमितता एवं राशि गबन को लेकर नरकटियागंज प्रखंड के राजपुर तुमकड़िया पंचायत के मुखिया अनिल साह, पंचायत सचिव (वर्तमान-मो0 जलालुद्दीन, तत्कालीन पंचायत सचिव श्री विनोद राव) एवं वार्ड नंबर-13 एवं 14 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष/सचिव तथा तत्कालीन कनीय अभियंता, प्रभात रंजन, रमेश प्रसाद सहित अन्य व्यक्ति रूपेश, विश्वकान्त पासवान एवं तत्कालीन वार्ड सचिव धर्मेन्द्र यादव के विरूद्ध भा.द.वि. की सुसंगत धाराओं के तहत वार्डवार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा दिया गया है। साथ ही मुखिया को पद से बर्खास्त करने हेतु पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 18(5) के तहत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। वहीं पंचायत सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु आरोप पत्र गठित करने हुए निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि एक परिवाद पत्र के माध्यम से उक्त पंचायत में नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना में बरती गई अनियमितता से अवगत कराया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नरकटियागंज एवं कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, नरकटियागंज से परिवाद पत्र के आलोक में उक्त योजनाओं की जांच कराई गई। जांच दल द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के समीक्षा में पाया गया कि वार्ड नंबर-13 एवं 14 में नल-जल एवं गली-नाली योजनाओं में काफी अनियमितता प्रतिवेदित की गई है। उपरोक्त बरती गई अनियमितता के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड नंबर-13 एवं 14 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष/सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की गई , लेकिन अबतक किसी के द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया है।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, नरकटियागंज द्वारा भी राजपुर तुमकड़िया पंचायत के वार्ड नंबर-13 एवं 14 में बरती गयी अनियमितता के लिए कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की गई ।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा नरकटियागंज प्रखंड के राजपुर तुमकड़िया पंचायत के मुखिया अनिल साह, पंचायत सचिव (वर्तमान-मो0 जलालुद्दीन, तत्कालीन पंचायत सचिव श्री विनोद राव) एवं वार्ड नंबर-13 एवं 14 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष/सचिव तथा तत्कालीन कनीय अभियंता, प्रभात रंजन, रमेश प्रसाद सहित अन्य व्यक्ति रूपेश, विश्वकान्त पासवान एवं तत्कालीन वार्ड सचिव धर्मेन्द्र यादव के विरूद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत वार्डवार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा दिया गया है। साथ ही मुखिया को पद से बर्खास्त करने हेतु पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 18(5) के तहत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। वहीं पंचायत सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु आरोप पत्र गठित करने हुए निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना सरकार की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। यह जनसरोकार से जुड़ी हुई बेहद लाभकारी योजना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जिलास्तर पर गठित वरीय पदाधिकारियों की जांच दल जांच प्रतिवेदन के आधार पर कई व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता एवं राशि गबन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा , दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सरकार का एक-एक पैसा आम जनता के कल्याण के लिए है। नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना में राशि गबन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निलामपत्र वाद दायर करते हुए एक-एक रूपए की वसूली करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाए।