पश्चिम चंपारण
नरकटियागंज शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन
न्यूज़ 9: नरकटियागंज से राहुल कुमार बरनवाल की रिपोर्टः पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज नगर परिषद में शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन विगत मंगलवार को संपन्न हुआ। उपर्युक्त उत्सव में इस दौर राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन प्रतिनिधियों और नगर परिषद के प्रतिनिधि वह अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को दिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के उपसभापति रत्नेश कुमार उर्फ बबलू सर्राफ ने किया उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार, नगर प्रबंधक विनय रंजन और नगर पार्षद कृष्णा प्रसाद, अनिल कुमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप बैठा, जय प्रकाश, अर्जुन गुप्ता, चंद्र भूषण साह के अतिरिक्त स्वयम सहायता समूह की महिलाएं और नगर की जन सामान्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान शहर की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, बसेरा, बीमा योजना, उज्जवला योजना, रैन बसेरा, वेंडिंग ज़ोन में किए गए कार्यों के साथ शहर समृद्धि उत्सव मनाया गया।
