नरकटियागंज रेल पुलिस की बडी कामयाबी 1200 विदेशी करेंशी और विदेशी शराब के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार

नरकटियागंज रेल पुलिस की बडी कामयाबी 1200 विदेशी करेंशी और विदेशी शराब के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट : गोरखपुर-मुजफरपुर रेल मार्ग पर
नरकटियागंज रेल पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान(15052) पूर्वांचल डाउन एक्सप्रेस की एस,7- स्लीपर बोगी वर्थ संख्या 02-ऑर04 से विदेशी करेंसी, भारतीय नोट व विदेशी शराब के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी इंस्पेक्टर देवानंद राव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पूर्वांचल एक्सप्रेस डाउन गाड़ी के स्लीपर डिब्बों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जीआरपी ने दो संदिग्ध लोगों के पास आठ लाख पचास हजार के भारतीय नोट एवं 1200 विदेशी करेंसी, नौ लीटर शराब, पांच लैपटॉप के अलावा एटीएम कार्ड, चार पैन कार्ड एवं अन्य कागजात बरामद किए। पकड़े गए युवकों की पहचान यूपी के थाना बेलीपुर जिला गोरखपुर निवासी अखिलेश मधेशियां (26) तथा यूपी के थाना शिकारीगंज जिला गोरखपुर निवासी दीपक कुमार (26) के रूप में हुई है।