नरकटियागंज में 15 वर्षीय युवक का हत्या कर रेलवे लाईन पर फेंकी लाश, घटना स्थल पर पहुंची रेल व शिकारपुर पुलिस

नरकटियागंज में 15 वर्षीय युवक का हत्या कर रेलवे लाईन पर फेंकी लाश, घटना स्थल पर पहुंची रेल व शिकारपुर पुलिस
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः नरकटियागंज – मुजफ्फरपुर रेल खंड के एसएसबी कैम्प के सामने स्थित रेल ट्रैक पर एक युवक की हत्या कर शव को रेल ट्रैक के समीप फेक दिया गया है। मृत युवक की पहचान वार्ड 25 पिपरा दिउलिया के निवासी सूरज कुमार उम्र 15 साल, पिता भरत साह के रूप में हुई है। मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं. रेल व शिकारपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृत युवक शाम करीब चार बजे घर से निकल था देर शाम जब घर नही लौट तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की रात्रि करीब आठ बजे शौच करने रेल ट्रैक के किनारे गए लोगो ने शव देख पुलिस को सूचना दी मृतक के पिता भरत साह ने बताया कि घर से निकलने के बाद उसके पुत्र की मौत की सूचना मिली है। पुलिस घटना के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।