नरकटियागंज में न्यायालय बननें का रास्ता हुआ साफ, नरकटियागंज में चार न्यायिक पदाधिकारी की आवश्यकता है: मुख्य न्यायाधीश

नरकटियागंज में न्यायालय बननें का रास्ता हुआ साफ, नरकटियागंज में चार न्यायिक पदाधिकारी की आवश्यकता है: मुख्य न्यायाधीश
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः नरकटियागंज कोर्ट बनने का रास्ता हुआ साफ, मुख्य न्यायाधीश पटना ने कोर्ट परिसर के लिए अवंटित जमीन की जांच की और जांच के उपरांत मुख्य न्यायाधीश श्री अमरेश्वर प्रताप साही पटना हाइकोर्ट नें विधिज्ञ संघ के सभागार में सैकड़ो अधिवक्ताओं को सम्बोधित किये। अपने सम्बोधन में उन्होनें किसी भी प्रकार की फंड में कमी नही आने देंगे। उन्होनें स्पष्ट बोले की आने वाले समय में नरकटियागंज में कोर्ट बनेगी ताकि वादियों को बेतिया का चक्कर नही काटना पडे। मुख्य न्यायाधीश श्री अमरेश्वर प्रताप साही के आने के लिहाज से नरकटियागंज अनुमंडल एवं नगर परिषद द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था। अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में डाक्टरों की टीम, एम्बुलेंस, पुलिस बल की तैनाती आदि व्यवस्था किया गया था। मुख्य न्यायाधीश के आगमन के उपरांत बिहार पुलिस के जवानों ने अपने बैंड के साथ सलामी दी गई। मुख्य न्यायाधीश श्री अमरेश्वर प्रताप साही पटना हाइकोर्ट की अगुवाई में बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, नरकटियागंज डीएसपी निशार अहमद, शिकारपुर थाना प्रभारी उग्रनाथ झा एवं सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।