नरकटियागंज बगहा रेलखंड पर रेल पुलिस को मिली सफलता, डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस से 42 बोतल शराब जब्त

नरकटियागंज बगहा रेलखंड पर रेल पुलिस को मिली सफलता, डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस से 42 बोतल शराब जब्त
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट : नरकटियागंज रेल पुलिस द्वारा चला जा रहा सर्च अभियान को लगातार सफलता मिल रही हैं। डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस से 42 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। यह कार्यवाही सोमवार के दिन बगहा अपराध केंद्र पर तैनात रेल पुलिस के जवान राजू साह और साबिर खान के द्वारा किया गया रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि बगहा अपराध केंद्र पर प्रतिनियुक्त रेल पुलिस के जवानों ने ट्रेन सर्च अभियान के दौरान लावारिश हालात में बैग में छुपाकर रखा गया 750 एमएल के 2 पीस फ्रेटली, 16 पीस ब्लेडर प्राइड, 8 पीस सिग्नेचर, ब्लैक डॉग 3 पीस एवं रॉयल स्टेज के 13 पीस विदेशी शराब को जब्त किया रेल पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए शराब कारोबारी शराब की बोतलो को लावारिश छोड़कर चुपके से निकल जाते हैं।