नरकटियागंज प्रखण्ड में NRC और CAA के समर्थन में सड़क पर उतरे हजारो लोग, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे

नरकटियागंज प्रखण्ड में NRC और CAA के समर्थन में सड़क पर उतरे हजारो लोग, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे
न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज नगरपरिषद में निकाले गए इस जुलुस में शामिल हजारो लोगों ने बताया कि हमने भारत सरकार के नागरिकता कानून (CAA) एवं एनआरसी (NRC) का सर्वसम्मति से समर्थन का निर्णय लिया गया है. NRC और CAA के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया. ये जुलूस पोखरा चौक से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए।
विभिन्न चौक चौराहों से गुजरा अनुमंडल पहुंचकर समाप्त हो गया. जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारी अपने हाथों में लगभग 300 मीटर की तिरंगा और पोस्टर लेकर एनआरसी और सीएए का समर्थन कर रहे थे. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा शहर गूंज रहा था. इस समर्थन यात्रा में शामिल होकर सरकार के सही निर्णय के पक्ष में तथा देशद्रोही और विघटनकारी कार्यों में सम्मिलित टुकड़े-टुकड़े गैंग अर्बन नक्सलियों को करारा जवाब दें. यह देश हमारा है।
और हमको प्राणों का बलिदान देखकर भी इसकी रक्षा करनी है.नरकटियागंज शहर में निकाले गए।
इस समर्थन यात्रा को लेकर भारी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किया गया था.