Breaking Newsनरकटियागंज
नरकटियागंज प्रखंड प्रमुख रीना देवी के लिए स्वीकृत मोटरसाइकिल से प्रतिबंधित पान गुटखा का ढुलाई हो रहा

नरकटियागंज प्रखंड प्रमुख रीना देवी के लिए स्वीकृत मोटरसाइकिल से प्रतिबंधित पान गुटखा का ढुलाई हो रहा
न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : अगर अनजाने में आम आम से गलती हो जाए तो भी वह अपराधी होता है लेकिन सरकार द्वारा घोषित लाॅक डाउन का मजाक प्रशासन के द्वारा बनाया जाता है तो कोई बात नहीं यह दो पहिया वाहन BR22U2960 नरकटियागंज के प्रखंड प्रमुख श्रीमती रीना देवी के नाम से लाॅक डाउन मे उपयोग के लिए स्वीकृत किया गया है और यह सरेआम पान और प्रतिबंधित गुटखा की ढुलाई और विक्रय किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन मौन है।