Breaking Newsनरकटियागंज

नरकटियागंज प्रखंड के धुमनगर चांदपुर से मध्य रात्रि को मारुति सुजुकी के बलिनों BR 01-CS 4363 हुई चोरी

नरकटियागंज प्रखंड के धुमनगर चांदपुर से मध्य रात्रि को मारुति सुजुकी के बलिनों BR 01-CS 4363 हुई चोरी

न्यूज़ 9 टाईम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर से विगत रात्रि चोरो ने एक मारुति सुजुकी कार बलिनों जिसका नम्बर BR 01CS 4363 हैं जिसको चोरों ने चोरी कर लिया। चोरो नें विगत रात लगभग 12 बजें चोरों नें घर के मेन गेट को बाहर से बंद कर चोरी का अंजाम दिया। जब चोर द्वारा गाडी का सेंटर लाक तोडा गया तो गाडी में लगे बजर बज उठा गाडी के अवाज सुन कर सद्दाम हुसैन के पिता अमिर हसन उर्फ खैरात अंसारी बाहर निकले तो देखा एक चोर गाडी में बैठ गया है जब वह अंदर से गेट खोले तब देखे की चोरो द्वारा मेन गेट बाहर से बंद कर दिया गया हैं। वह भाग कर अपने बेटा सद्दाम हुसैन को जगाए जब तक सद्दाम हुसैन जगते तब तक गाडी BR 01CS 4363 को चोर स्टार्ट कर के बढ चुके थें। सद्दाम हुसैन अपने छत से बाहर कुद कर चोरो का पीछा किया लेकिन चोर निकल गए। चोरी के महज 10 मिनट के अंदर पीडित द्वारा शिकारपुर थाना, बेतिया पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर सूचधा दिया गया लेकिन पुलिस नें तेजी नही दिखाई जिसके कारण यह हुआ की बेखौफ अपराधी एक और जुर्म कर पुलिस के नाक के नीचे से निकल गई।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button