डेली शेयरनरकटियागंज

नरकटियागंज नगरपरिषद वार्ड नंबर 6 का दलित बस्ती अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है.दलित बस्ती में सैकड़ो परिवार का आशियाना है

नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट

नरकटियागंज नगर के पोखरा चौक वार्ड 6 दलित बस्ती में जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक उपेक्षा के कारण मुहल्लेवासियों ने शनिवार के सुबह नगर परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।मुहल्लेवासियों का कहना है कि दलित बस्ती में कीचड़ में जीने को मजबूर है।चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है।गंदगी के वजह से बीमारी फैलने का डर बना है।नगरवासियों का कीचड़ के वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है।मुहल्लेवासियों का कहना है कि इस बस्ती में शौचालय नही बनने के कारण खुले में शौच करने को मजबूर है बच्चे,बूढ़े,नौजवान,महिलाएं जाती है।नगर परिषद के तरफ से चलंत शौचालय की व्यवस्था तो की गई है लेकिन केवल शोभा मात्र की।कचड़ा रखने के लिए नगर परिषद के तरफ से डस्टबिन भी नही मिला है। नगर परिषद द्वारा इस दोहरी नीति से दलित परिवार सकते में है और अपनी बदहाली को लेकर मजबूर है

वही,मामले में जब वार्ड पार्षद मिस्टर से बात की गई तो उन्होंने कहां की गैरमजरूआ जमीन पर दलित परिवार रहता है कई बार समस्याओं को लेकर नपअधिकारियो से अवगत कराया तो वे साफ कहते है इस क्षेत्र में सरकार की कोई योजना पास नही की जाएगी.हालांकि समस्याओं को देखकर निजी कोष से दूर करने की बात कही

#news9times

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button