नरकटियागंज

नरकटियागंज के भ्रष्ट व दलित विरोधी डीएसपी को बर्खास्त करने कि मांग करते हुए भाकपा माले ने किया पुतला दहन

नरकटियागंज के भ्रष्ट व दलित विरोधी डीएसपी को बर्खास्त करने कि मांग करते हुए भाकपा माले ने किया पुतला दहन

न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से दीपक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट:-

नरकटियागंज:भाकपा माले ने जिला स्तरीय आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत नरकटियागंज दिउलिया पिपरा चौक पर नरकटियागंज के भ्रष्ट व दलित विरोधी डीएसपी को बर्खास्त करने, गरीबों को जमीन से बेदखली पर रोक लगाने  के मांग को लेकर नरकटियागंज डीएसपी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।मैनाटाड़ के सिहपुर,बेलवा टोला में 29 जुलाई को करीब 8 एकड़ गरीबों दलितों के जमीन से बेदखली करने का अपराधिक कृत्य किया गया है।19 एकड़ के बदले गरीबों दलितों के अधिकार की 50 एकड़ जमीन पर सशस्त्र भू माफियाओं अपराधी को कब्जा कराने की छूट दे रखा हैं।इस मौके पर भाकपा माले नेता मुखतार मियां, नजरें आलम, मनोज प्रसाद, भरत प्रसाद, नवी हसन आदि लोगों ने भी अपने बिचार को रखा।भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन में अपराधियों के लिए भूमि लूट का अवसर बन गया है।  लॉक डाउन के दौर में भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के गठजोड़ से भू-माफिया सशस्त्र जमावड़ा कर गरीबों दलितों की जमीन से बेदखली कर रहे हैं। नीतीश सरकार से इस भ्रष्ट व दलित विरोधी डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग किया। गरीबों की जमीन से बेदखल करने के मामले में सशस्त्र अपराधियों पर मुकदमा कर गिरफ्तार करने तथा उनके आधुनिक अवैध हथियारो को  जप्त करने के साथ साथ जिला सुरक्षा समिति के संरक्षण वाली जमीन का सीमांकन कराकर शेष जमीन मे गरीबों को पर्चा देने की मांग किया

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button