नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय को भारत नेपाल सीमा से जुड़ने में मुख्य भूमिका निभाने वाली सड़क नरकटियागंज बलथर सड़क पर बना गड्ढा दे रहा है दुर्घटना को न्योता

न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से #तौकीर_आलम की रिपोर्ट:
नरकटियागंज _ बल्थार मुख्य मार्ग पूर्व में जो सड़क आ र यो के अधीन था लेकिन वर्तमान समय में यह सड़क लगभग 2 वर्ष पूर्व से पी डब्ल्यू डी के द्वारा टेक ओवर कर लिया गया है कुछ दिन पहले इस सड़क का आ र यो विभाग के ठेकेदार द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया था जिसमें ठेकेदार को 5 वर्ष तक रिपेयरिंग की गारंटी देनी थी लेकिन पी डब्ल्यू डी द्वारा टेकओवर करने के उपरांत उस ठेकेदार की राशि जप्त कर ली गई और वो ठेकेदार इस कार्य को छोड़कर चला गया। उक्त बातें सामिंतरी पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर श्री हेमेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहीं ।
वर्तमान में इस सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं 2 फुट से लेकर 2.5 फुट तक कहीं-कहीं 3 फुट तक का गड्ढा भी हो गया है आए दिन दर्जनों वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं दर्जनों लोग चोटिल भी हो रहे हैं लेकिन इसकी सुध तक लेने वाला फिलहाल कोई भी नहीं है।
कमाल की बात यह है कि अनुमंडल प्रशासन के सारे पदाधिकारीगण सहित एस एस बी के जवान भी जो कि भारत-नेपाल सीमा पर रात दिन चौकसी करते हैं उन लोगों को भी आने जाने का मात्र यही एक सड़क है लेकिन इसका कोई पूछने वाला नहीं है ।
जब बरसात के शुरुआती दौर में इस सड़क का यह हाल है तो आगे चलकर इस सड़क का क्या हाल होगा यह तो कोई नहीं बता सकता है वर्तमान समय में इस सड़क से आम लोगों का आना जाना लगभग बंद ही है क्योंकि इस गड्ढे में सड़क पर लोगों को जान हथेली पर लेकर चलने को विवश होना पड़ता है।
ज्ञात हो कि इस संबंध में नरकटियागंज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर हाजी इकराम साहब ने 1 साल पूर्व माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को ज्ञापन भी दिया था। भ्सुरारी पंचायत के लोगों ने भी सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन वही ढाक के तीन पात कोई सड़क को पूछने वाला नहीं है।
नरकटियागंज विधायक श्री विनय वर्मा से इस सड़क की जर्जर हालत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नरकटियागंज बलथर सड़क 2 साल पहले आरडब्ल्यूडी की तरफ से बनी थी उसकी हालत काफी जर्जर है पीडब्ल्यूडी या आरसीडी कहे,विभाग में ट्रांसफर करवा कर आरसीडी विभाग से स्वीकृत भी करवा दिया हूं और उसका एस्टीमेट भी बनवा कर हमने पटना पहुंचा दिया है।
विधायक जी ने साफ लफ्जो में कहा कि हमें लगता है कि 2 से 3 महीना के अंदर उसमें काम भी होगा मजबूत सड़क भी बनेगी और चौड़ीकरण के साथ भी बनेगी।
विधायक जी की बातों से तो साफ तौर पर ज़ाहिर होता है कि आने वाले दिनों में इस सड़क पर चलने वालों के लिए इनका पर्यास शुभ संकेत है ।
विधायक जी ने यह भी कहा कि हमारी अनुशंसा पर ही इस काम का एस्टीमेट बनकर पटना को गया है।
गौरतलब हो कि जो काम पूर्व में हुआ वो भी विधायक जी की अनुशंसा पर ही हुआ था जिसकी गुणवत्ता का ख्याल न तो जनप्रतिनिधियों ने किया और ना ही किसी पदाधिारियों ने किया । अगर इसी तरह अनुशंसा पर अनुशंसाए होती रहीं और बार बार एक ही सड़क बनती रही तो निश्चित ही इससे जनता की परेशानी बढ़ेगी और सरकार का खज़ाना भी खाली होगा और जो दोषी है वो तो मलाई खाकर चला जाएगा ।
#news9times