नरकटियागंज

नरकटियागंज अनुमंडल के सिसवा बहुअरवा गांव में अचानक आग लगी से लाखों की संपत्ति स्वाह

नरकटियागंज अनुमंडल के सिसवा बहुअरवा गांव में अचानक आग लगी से लाखों की संपत्ति स्वाह

न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-

 

नरकटियागंज शिकारपूर थाना क्षेत्र के शेरहवा पंचायत के सिसवा बहुआरवा वार्ड 11 में देर रात्रि 12 बजे के आसपास अचानक आग लगने से नगदी चौबीस हजार रुपये,राशन कार्ड,जरूरी कागजात, कपड़ा,बर्तन,साईकल,मशीन,अनाज, गहना,बिस्तर,पेटी के साथ एक युवक भी जल गया।फिरोज अंसारी घर मे सोये थे अचानक आग लग गई, जब उनका नींद टूटा तो झोड़पी वाले घर मे चारों तरफ से आग लग गई थी,किसी तरह जान बचाकर दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकले तबतक आग के चपेट में आने से कंधे के पास जल गया,गांव वाले पानी फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया।हसबानो खातून का कहना है कि सभी सामान जल गया ,जिससे लाखों का क्षति हुआ है।उनका कहना है कि मेरा बड़ा लड़का भी आग के चपेट में आने से झुलस गया है।जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।अभी वह खतरे से बाहर है।
उप मुखिया दीनानाथ यादव ग्राम पंचायत शेरहवा का कहना है कि जब मुझे पता चला तो घटना स्थल पर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दिया,झुलसे हुए व्यक्ति को इलाज कराने के लिए कुछ पैसे भी दिए।आगे उन्होंने कहा कि लाखों का संपति का नुकसान हुआ है।दीनानाथ यादव का कहना है कि अधिकारियों के द्वारा पीड़ित परिजनों का मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button