नरकटियागंज अनुमंडल के भितीहरवा आश्रम पर आमरण अनशन पर बैठे स्वच्छाग्रहियो पर पुलिस का लाठी चार्ज आधा दर्जन से ज्यादा घायल

नरकटियागंज अनुमंडल के भितीहरवा आश्रम पर आमरण अनशन पर बैठे स्वच्छाग्रहियो पर पुलिस का लाठी चार्ज आधा दर्जन से ज्यादा घायल
न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट: नरकटियागंज अनुमंडल के भितिहरवा गाँधी आश्रम के सामने आमरण अनशनकारियों पर 12:PM बजे रात्री में दंडाधिकारी(पीटीए) पंकज की मौजूदगी में लाठीचार्ज किया गया। स्वछाग्रही संघ द्वारा शान्तिपूर्ण संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत अनशन पर बैठे निहत्थे स्वच्छाग्रहियों पर लाठीचार्ज कर गाँधी के सत्याग्रह की भूमि को बिहार की भाजपा व जदयू की सरकार ने कलंकित किया है। आधा दर्जन से ज्यादा अनशनकारियों शिव कुमार,सावन कुमार,सुनिल कुमार,मुखलाल यादव,चंदा कुमार,विनोद कुशवाहा,पुनम देवी एंव को गिरफ्तार जबकि आधा दर्ज़न से ज्यादा आंदोलनकारी ज़ख्मी हैं।
पुलिस की आधी रात्री की कार्रवाई अंग्रेजी बर्बरता से कम नही है। स्वच्छाग्रहियों ने नरकटियागंज सरकारी अस्पताल में बताया कि लोकतांत्रिक अधिकार छीनने जैसी बर्बर कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए कम होगी।
स्वच्छाग्रही बताते हैं कि भाजपा व जदयू की सरकार की कार्रवाई अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता, चम्पारण सत्याग्रह किसान आन्दोलन की याद दिलाने को पर्याप्त है।और अंततः सैकडो की संख्या में पुरुष और स्त्री ने शिकारपुर थाना का घेराव किया