नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने गर्भवती महिला को दी एक्सपायर दवा

बिग ब्रेकिंग
नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने गर्भवती महिला को दी एक्सपायर दवा
न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट :
नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल के लेबर रूम में परिजनों ने किया हंगामा।परिजनों ने बताया कि 21 नवंबर को महिला की डिलीवरी को लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया,डिलिवरी होने के बाद बच्चे की स्थिति नाजुक थी।इलाज के उपरांत भी बच्चे की मृत्यु हो गई। अस्पताल द्वारा मरीज के लिए कुछ इंजेक्शन देकर घर जाने को बोल दिया गया।
महिला मरीज आज जब इजेक्शन दी गई तो मरीज की स्थिति बिगड़ गई।परिजनों ने जब इंजेक्शन भायल को देखा तो इंजेक्शन भायल की डेट एक्सपायर हो चुकी थी।इंजेक्शन अक्टूबर 2019 में ही एक्सपायर हो गया। था ऐसे में परिजन इंजेक्शन भायल को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुँचे और वहाँ उपस्थित एएनएम को दिखाया तो इंजेक्शन छीनकर अलमीरा में रखकर पीड़ित महिला के परिजनो को भगाने की कोशिश की गई।वही जब एएनएम से एक्सपायर इंजेक्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाहर से दवा ली गयी है
जब कि हकीकत में इजेक्शन पर साफ शब्दों में लिखा है कि बिहार गवर्मेन्ट नॉट फ़ॉर सेल है तो बाहर कैसे गया ये भी सवालो के घेरे में है ऐसे में देखा जाए तो अस्पताल प्रशाशन अपनी नाकामी छिपाने में खुद फस गई है।
अब देखना है कि अस्पताल प्रशासन दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है