नरकटियागंज
नरकटटियागंज प्रखंण्ड के चानकी गाँव मे एयर फोर्स के एयर स्ट्राइक पर मनाया गया दिपावली
न्यूज 9: नरकटियागंज से दिग्विजय नरायण शुक्ला की रिपोर्टः पाकिस्तान मे एयर फोर्स के एयर स्ट्राइक पर नरकटियागंज प्रखण्ड के चानकी गाँव के हनुमान मंदिर के पास सैकडो ग्रामीणों ने दिप प्रज्वलीत कर भारतीय वायु सेना,जल सेना,थल सेना एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद और बधाई देते हुए एक दुसरे को मिढाई खिला कर मनाया गया दिपावली और पुलवामा मे मारे गये सैनिको के श्रद्वांजली मे एयर स्ट्राइक को समर्पित किये और दुनिया को बता दिए की हम किसी से कम नही हैं। कुछ गण्यमान लोगो मे किसान मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष लालबाबू तिवारी,और गिरिश यादव,राजन सिंह,विपिन शुक्ला,दिपू शुक्ला,शैलेश पासवान,दिनेश सिंह,उमेश सिंह,सरपंच सत्यम राय,मंटू सिंह,एवं ग्रामीणो ने धन्यवाद देकर मनाया।
