नप क्षेत्र में ‘सबके लिये आवास’ आवास का सपना अगले साल साकार:गरिमा

न्यूज़ 9 टाइम्स से *संतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट*
नगर परिषद क्षेत्र के करीब तीन हजार पक्का मकान विहीन बीपीएल परिवारों को ‘सबके लिये आवास’ योजना के तहत दिसम्बर 2021 तक में छतदार मकान उपलब्ध करा दिया जायेगा। उक्त बातें नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहीं। वे शुक्रवार को नप कार्यालय के द्वितीय तल पर आयोजित कार्यादेश वितरण की शुरुआत के मौके पर बोल रहीं थीं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर की गई स्थलीय जांच में ढाई दर्जन से भी अधिक वार्डों के कुल 216 का आवेदन स्वीकृत होने के बाद वार्डवार कार्यादेश जारी करने की शुरुआत की जा रही है। सभापति ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोशलडिस्टेंसिंग के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा बूढ़े,बीमार व निःशक्तजनों को घर पर ही जाकर कार्यादेश मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं। कार्यक्रम में शामिल कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि बीते फरवरी माह में भी कुल 93 परिवारों को सबके लिये आवास योजना के चयन पत्र व कार्यादेश मुहैया कराया गया है। सभापति ने बताया कि वार्ड एक में 40 लाभुक, वार्ड दो में 14 लाभुक, वार्ड तीन में 07 लाभुक, वार्ड चार में 15 लाभुक, वार्ड पाँच में 31 लाभुक, वार्ड सात में 10 लाभुक, वार्ड आठ में 03 लाभुक, वार्ड नौ में 02 लाभुक, वार्ड दस में 01 लाभुक, वार्ड चौदह में 03 लाभुक, वार्ड पन्द्रह में 14 लाभुक, वार्ड सोलह में 14 लाभुक, वार्ड सत्रह में 10 लाभुक, वार्ड अठारह में 01 लाभुक, वार्ड तेईस में 02 लाभुक, वार्ड उन्नतीस में 18 लाभुक, वार्ड तीस में 16 लाभुक, वार्ड एकतीस में 08 लाभुक, वार्ड बत्तीस में 02 लाभुक, वार्ड चौतीस में 05 लाभुक कुल 216 लाभुकों को सबके लिए आवास योजना के तहत कार्यादेश वितरण किया जा रहा है। साथ ही पूर्व से कार्यादेश दिए गए 93 परिवारों के कई लाभुकों को स्टेज वाइज कार्य पूरा होने के साथ ही द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि का भुगतान भी कराया जा रहा है।