नरकटियागंज
नदी मे डूबने से दो किशोर की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

नदी मे डूबने से दो किशोर की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
नरकटियागंज स्थित हरवोडा नदी मे नहाने के क्रम दो बच्चे की डूबने से मौत बताया जाता है कि देवी स्थान वार्ड संख्या 13 निवासी सरवन साह का पुत्र जिगर उम्र 14 वर्ष वार्ड संख्या 14 निवासी पप्पू कुमार साहू के पुत्र अमन कुमार उम्र 12 वर्ष जिनकी डूबने मौत हो गई वही मौका ए वारदात पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंडई चौक का स्थाई मछुआरों के सहयोग से नदी से दोनों किशोर को निकाला गया पीएचसी हॉस्पिटल नरकटियागंज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया अंतत: दोनों बच्चों को पुलिस अपनी देख रेख में पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा जा रहा है#news9times