नरकटियागंज

नगरपरिषद के अनिमियताओ के खिलाफ शहर के समाजसेवी तो में आक्रोश

  1. नगरपरिषद के अनिमियताओ के खिलाफ शहर के समाजसेवी तो में आक्रोश

न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-

आज दिनांक – 06/12/19 को नगर परिषद् , नरकटियागंज की अनियमिताओं के खिलाफ युवा समाजसेवियों ने काफी आक्रोश व्याप्त किया । जिनमें अतुल कुमार , अभिनव राज , रईस नेता , राजू जेन्टलमैन , आशीष कुमार ठाकुर , धनंजय कुमार , अभिजीत कुमार , फिरोज खान , अर्जुन राम , विनोद कुमार , नसीम मियां , कमल पासवान आदि प्रमुख रूप से नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की । नारा लगाते हुए कहा गया कि नगर परिषद नरकटियागंज की जनता की एक ही मांग , नगर मे ईमानदार और स्वच्छ ई.ओ की हो बहाल ।

अतुल कुमार और रईस नेता ने बताया कि नगर परिषद् के ई.ओ. के गिरफ्तारी के बाद नगर परिषद् में विकास और दैनिक काम की स्थिति नरकीय हो गई है। यहाँ के सांसद और विधायक को इस पर पहल करके स्थायी ई.ओ. की बहाली के लिए प्रयास होना चाहिए लेकिन स्थिति जस की तस है। नगर परिषद् के प्रवेश द्वार की स्लैब गायब है जहां से नाली की गंदी पानी बह रही है और गंदगी से विषाणु पनप रहे है। बगल मे छात्राओं की स्कूल है। इससे प्रदूषण और भयंकर बीमारी की संभावना है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे है वही नगर परिषद् हाथ पर हाथ लेकर बैठा है । शहर मे विषैले मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ा है। जिससे डेंगू का खतरा है। सुबह , शाम , दोपहर , रात हर समय मच्छरों की भनभनाहट से घर मे रहना मुश्किल हो गया है । वार्ड-08 में ई.ओ , सभापति के आश्वासन के बाद भी नाली निर्माण और पीसीसी नही हो रहा है। बरसात मे पानी लगने से घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
राजू जेन्टलमैन और अभिनव राज ने बताया कि नगर परिषद् का नये आँफिस बनने के बाद भी आज तक उसमे शिफ्ट नही हो सका । जगह ज्यादा नही होने से भीड काफी बनी रहती है। इन्होंने बताया कि शहर में यत्र तत्र मीट , मछली की अवैध बिक्री जारी है। आवेदन देने के बिद भी नगर परिषद् मौन है। नगर परिषद् आपके द्वारा पूरी तरह से विफल है। शहर मे जाम की स्थिति बराबर बनी रहती है। अभी चीनी मिल चालू होने के बाद स्थिति और गंभीर है। जाम और अतिक्रमण के कारण ही हाँस्पिटल के पास दो लोगो की मौत हो चुकी है। फिर भी नगर परिषद् मौन है। आशीष कुमार ठाकुर और धनंजय कुमार ने बताया कि शहर मे चारो और अवैध पशुओं का भ्रमण जारी है। जिससे डर बना रहता है। फिर भी नगर परिषद् मौन है। अभिजीत कुमार और फिरोज खान ने बताया कि सूअरो का आतंक काफी फैला हुआ है। शहरवासियों में किफी आक्रोश और नाराजगी व्याप्त है। लेकिन नगर परिषद् बिल्कुल निष्क्रिय बना हुआ है। शहर और गलियों की नालियों पर स्लैब नही है । सफाई नदारत है।
अगर इसपर पहल नही हुई तो पुतला दहन किया जाएगा ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button