पश्चिम चंपारण

नई शिक्षा नीति और देश मे बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एसएफआई ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन

नई शिक्षा नीति और देश मे बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एसएफआई ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन

न्यूज 9 टाइम्स बेतिया से मोहित कुमार की रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला के सोवाबाबू चौक पर भारत का छात्र फेडरेशन ( एसएफआई ) और भारतीय नौजवान सभा ( डीवाइएफआइ ) जिला इकाई पश्चिमी चम्पारण बेतिया के संयुक्त कार्यकर्ताओं द्वारा नई शिक्षा नीति एवं बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एसएफआई के जिला संयोजक अभिमन्यु राव ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा को बर्बाद करने का एकतरफ़ा अभियान है। हमारे सविंधान में शिक्षा समवर्ती सूची में है।
केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्य सरकारों के विरोध और आपत्तियों को दरकिनार करना संविधान का पूरी तरह उल्लंघन है। इस शिक्षा नीति से भारतीय शिक्षा का केंद्रीकरण, संप्रदायिकता और व्यवसायीकरण बढ़ेगा।
वही जिला सहसंयोजक सोनू चौबे ने नई शिक्षा नीति को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया, और इसे मोदी मंत्रिमंडल का छात्रों के लिए फतवा करार दिया। उन्होंने कहा की शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आज इस परिस्थिति में सवाल उठाना और विरोध करना लाज़मी है। इस समय जब पूरे देश का ध्यान कोरोना संक्रमण को रोकने, बदहाल अर्थव्यवस्था को बचाने और बेरोजगारी की विकराल समस्या से पार पाने की आशा अपने सरकार से कर रहा है तब ऐसी कौन सी आफत आ गई कि इतने महत्वपूर्ण निर्णय के लिए सरकार संसद के सत्र की प्रतीक्षा नही कर पाई। ये नई शिक्षा नीति छात्र विरोधी है और ये हम सबको मंजूर नहीं है।
वही नौजवान सभा के जिला मंत्री म• हनीफ ने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है। लगातार पढ़े लिखे बेरोजगारों का शोषण किया जा रहा है। तमाम विभाग कर्मचारियों की कमी के बोझ तले दबे हैं। युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर धक्के खा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार आंखें मूंदे बैठी है। बेरोजगार युवाओं लंबे अर्से से नौकरियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार को इसका इल्म तक नहीं। इसे लेकर बेरोजगारों में भारी रोष व्याप्त है। मौके पर जिला सचिव लोकेश चतुर्वेदी, नीतीश कुमार,सन्नी खान, हसमत खान, अर्जुन यादव, सोनू कुशवाहा, सुशील श्रीवास्तव, गोलू कुमार, शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button